HDS Technology Bike Helmet : हम जानते हैं कि भारत में हर साल लाखों लोग सड़क हादसा (Road Accident) में अपनी जान गवां देते हैं।
ख़ासकर टू-व्हीलर्स के साथ होने वाले रोड एक्सीडेंट के मामलों (Road Accident Cases) में तेजी से उछाल देखी गई है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के अनुसार बीते साल 2021 में तकरीबन 1.55 लाख से ज्यादा लोगों की मौत रोड एक्सीडेंट में हुई थी।
इन मामलों में Two wheelers से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संख्या भी काफी ज्यादा थी। इंडिया दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर मार्केट है, लेकिन दोपहिया वाहन चालकों की सेफ्टी हमेशा से ही सवालों के घेरे में रहती है।
लेकिन प्रमुख Electric Two-Wheeler निर्माता कंपनी Ola एक ऐसी तकनीकी पर काम कर रही है जिसमें स्कूटर खुद चालक के हेलमेट पर नज़र रखेगा।
हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम पर काम कर रहा OLA
टू-व्हीलर्स से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर मामलों में मौत के मामलों में पाया गया है कि, वाहन चालक ने या तो हेलमेट नहीं पहना था या फिर हेलमेट की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी।
ऐसे में OLA की ये नई तकनीक दोपहिया चालकों के लिए किसी जीवन रक्षक की तरह काम करेगी। Autocar की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओला एक हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम (Helmet Detection System) पर काम कर रहा है, जिसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक स्कूटर में किया जाएगा।
चालक ने हेलमेट नहीं पहना है तो पार्क मोड में स्विच हो जाएगी गाड़ी
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि, ये हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम (Helmet Detection System) वाहन में दिए गए कैमरा की मदद से चालक पर नज़र रखेगा और इस बात की तस्दीक करेगा कि, चालक ने हेलमेट पहना है या नहीं।
कैमरा इस बात की जानकारी व्हिकल कंट्रोल यूनिट (VCU) को देगा जो कि मोटर कंट्रोल यूनिट से Connected होगा। यदि सिस्टम को पता चलता है कि, चालक ने हेलमेट नहीं पहना है तो वाहन ऑटोमेटिकली राइड मोड (Automatically Ride Mode) से पार्क मोड में स्विच हो जाएगा, जिससे चालक वाहन को आगे नहीं बढ़ा सकता है।
स्कूटर के डैशबोर्ड पर आएगा हेलमेट पहनने का नॉटिफिकेशन
जैसे ही वाहन पार्क मोड में Switch होगा वैसे ही स्कूटर के डैशबोर्ड पर हेलमेट पहनने का Notification आएगा। जब सिस्टम ये डिटेक्ट कर लेगा कि, चालक ने हेलमेट पहना है उसी स्थिति में ही वाहन राइड मोड (Vehicle Ride Mode) में आगे बढ़ सकेगा।
चालकों की सेफ्टी (Safety of Drivers) के लिहाज से ये तकनीक काफी बेहतर साबित होगी। यातायात पुलिस द्वारा तमाम सख्ती और चालान के बावजूद आज भी बहुतायत लोग बिना हेलमेट के वाहन चलाते नज़र आ ही जाते हैं।
टीवीएस मोटर्स ने भी की घोषणा
हालांकि, देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर्स ने भी घोषणा की थी कि, वो एक कैमरा बेस्ड हेलमेट रिमाइंडर सिस्टम (Camera Based Helmet Reminder System) पर काम कर रहा है।
लेकिन OLA इस मामले में एक कदम आगे नज़र आ रहा है। क्योंकि TVS का ये सिस्टम केवल एक वार्निंग नॉटिफिकेशन (Warning Notification) के तौर पर चालक को हेलमेट पहनने की याद दिलाएगा।
वहीं ओला के सिस्टम (Ola’s System) में वाहन आगे नहीं बढ़ेगा, ये कुछ वैसा ही है जैसा कि आपको मोटरसाइकिलों में स्टैंड न हटाने पर देखने को मिलता है।