गोड्डा: जिले के महागामा थाना अंतर्गत गम्हरिया मोड़ के पास दो मोटरसाइकिल (Motorcycle) सवार के बीच में हुई सीधी टक्कर में एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
मिली जानकारी के अनुसार पथरगामा थाना क्षेत्र का निवासी बिट्टू राय मोटरसाइकिल से महागामा की ओर जा रहा था जबकि दूसरी ओर से बुलेट पर सवार व्यक्ति पथरगामा (Pathargama) की ओर जा रहा था।
पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया
दोनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि साधारण मोटरसाइकिल से जा रहा बिट्टू दूर फेंका गया जिसमें उसके सर से काफी खून बह गया। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। Bullet सवार व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली तथा घायलों को इलाज के लिए Hospital पहुंचाया।