OnePlus Android TV : OnePlus ने भारत में अपने 55-इंच वाले नए Android TV, OnePlus TV 55 Y1S Pro को लॉन्च (Launch) कर दिया है।
इसमें कई सारे शानदार और स्मार्ट फीचर्स (Smart Features) देखने को मिल रहे हैं। इस TV का नाम कंपनी ने OnePlus TV 55 Y1S Pro रखा है।
लॉन्च ऑफर (Launch Features) के तौर पर कंपनी इसको खरीदने पर लिमिटेड टाइम (Limited Time) के लिए डिस्काउंट (Discount) भी दे रही है।
यह TV क्सालि बेजल-लेस डिजाइन (Design) के साथ आता है। इस TV को कंपनी की वेबसाइट (Website) के अलावा, ऐमेजॉन (Amazon), फ्लिपकार्ट वनप्लस एक्सपीरिएंस स्टोर्स और सभी प्रमुख ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स (Offline Partner Stores) से बेचा जाएगा।
OnePlus TV 55 Y1S Pro की कीमत
OnePlus TV 55 Y1S Pro की कीमत भारत में 39,999 रुपये रखी गई है। वहीं इसकी सेल 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तौर पर कंपनी इस पर बैंक डिस्काउंट (Bank Discount) भी दे रही है।
ICICI Bank कार्ड के साथ कस्टमर्स (Customers) को 3 हजार रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट (Stant Bank Discount) दिया जाएगा।
हालांकि, ये ऑफर 25 दिसंबर तक ही वैलिड (Valid) है। इसके अलावा कंपनी 9 महीने तक का नो-कॉस्ट (No-Cost) EMI ऑप्शन भी सभी प्रमुख बैंक ट्रांजैक्शन (Transaction) पर दे रही है।
OnePlus TV 55 Y1S Pro के शानदार स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus TV 55 Y1S Pro में 4K UHD डिस्प्ले 10-बिट कलर डेप्थ के साथ दिया गया है। इसमें HDR10+, HDR10 और HLG का भी सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इससे बेहतर व्यूइंग एक्सपीरिएंस (Viewing Experience) मिलता है।
OnePlus के इस TV में एडवांस Gamma Engine दिया गया है। जो स्मार्टली विजुअल्स को ट्यून करके अल्ट्रा-क्लियर कंटेंट डायनेमिक कॉन्ट्रास्ट और वाइब्रेंट कलर के साथ देता है।
इसमें MEMC टेक्नोलॉजी भी दी गई है। ये स्मूदर और रियलस्टिक मोशन ऑफर करती है। OnePlus TV 55-इंच में Dolby Audio दिया गया है।
कंपनी का दावा है कि इससे सिनेमेटिक साउंड एक्सपीरिएंस मिलता है। इसमें फुल-रेंज स्पीकर्स 24W आउटपुट के साथ दिए गए हैं।
कंपनी ने कहा है कि इससे बैलेंस्ड साउंड प्रोफाइल (Balanced Sound Profile) और सिनेमेटिक ऑडियो एक्सपीरिएंस (Cinematic Audio Experience) मिलता है।
OnePlus TV 55 Y1S Pro में Android TV 10.0 बेस्ड OxygenPlay 2.0 दिया गया है। इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं। ये Kids Mode का फीचर भी दिया गया है।
इससे यूजर्स बच्चे के कंटेंट देखने को कंट्रोल कर सकते हैं। OxygenPlay 2.0 के साथ 230 से ज्यादा लाइव चैनल्स (Live Channels) का एक्सेस मिलता है।