भारत

2024 में मोदी को हराने के लिए विपक्ष को होना चाहिए एकजुट: राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में BJP के खिलाफ लड़ने के लिए विपक्ष (Opposition) को एकजुट होना चाहिए।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन (Press Conference) को संबोधित करते हुए कहा, यदि Opposition एकजुट होता है और तालमेल के साथ लड़ता है, तो BJP को 2024 में मुश्किल होगी।

विपक्ष को BJP के खिलाफ मजबूत ढंग से खड़ा होना चाहिए और एक रणनीति (Strategy) बनाकर काम करना चाहिए। BJP को काउंटर करने का तरीका

2024 में मोदी को हराने के लिए विपक्ष को होना चाहिए एकजुट: राहुल गांधी

PM पद के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा, मेरा मुख्य ध्यान अभी अखंड भारत (United India) के लिए है, हमें नफरत के खिलाफ लड़ना चाहिए। मेरा ध्यान केवल भारत को एकजुट करने पर है।

उन्होंने कहा कि कई समान विचारधारा वाले दल चाहते हैं कि भारत (India) में सद्भाव बना रहे। मुझे पता है कि अखिलेशजी (Akhileshji) और मायावतीजी भारत को नफरत से मुक्त करना चाहते हैं और देश में सद्भाव चाहते हैं।

 

2024 में मोदी को हराने के लिए विपक्ष को होना चाहिए एकजुट: राहुल गांधी

BJP और  RSS को में अपना गुरु मानता हु…

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि BJP को हराने के लिए वैचारिक ढांचा होना चाहिए और यह केवल कांग्रेस (Congress) ही दे सकती है।

उन्होंने कहा, उदाहरण के लिए UP में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की स्थिति है, लेकिन केरल (Kerala) और कर्नाटक (Karnataka) में इसका विचार काम नहीं करेगा।

केवल कांग्रेस ही विपक्षी नेताओं का सम्मान करते हुए एक राष्ट्रीय ²ष्टि दे सकती है।

मैं चाहता हूं कि वे (BJP और RSS) हम पर आक्रामक तरीके से हमला करें, इससे Congress Party को विचारधारा को समझने में मदद मिलेगी।

एक तरह से मैं उन्हें अपना गुरु मानता हूं, वे मुझे रास्ता दिखा रहे हैं, मुझे यह सिखा रहे हैं कि क्या नहीं करना है।

अपनी भारत जोड़ो यात्रा के बारे में Rahul Gandhi ने कहा कि इसका उद्देश्य प्यार व स्नेह को फैलान और नफरत को मिटाना है।

यात्रा 3 जनवरी को फिर से शुरू होगी और UP में प्रवेश करेगी, जिसके बाद यह Hariyana, पंजाब और जम्मू-कश्मीर तक जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker