रामगढ़: मांडू प्रखंड में कदाचार मुक्त पंचायत चुनाव(Panchayat Election) कराने के लिए डीसी और एसपी बूथों पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया।
डीसी माधवी मिश्रा(DC Madhavi Mishra) ने बताया कि दोपहर 01:00 बजे तकमांडू प्रखंड में 51.08 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
अभी तक किसी भी मतदान केंद्र पर हिंसक झड़प और मारपीट की सूचना नहीं है। मतदाताओं का जोश बूथ पर नजर आ रहा है। यही वजह है कि लोग गांव के सरकार बनाने के लिए अपने घर से निकल रहे हैं।