मुख्यमंत्री नीतीश ने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा

News Alert
1 Min Read

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी (River Ganges) के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया।

CM Kumar ने मंगलवार को अटल पथ, जेपी गंगा पथ होते हुये गांधी घाट पहुंचे और गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। वापस के दौरान CM जेपी सेतु तक गये और वहां गंगा के पानी का अवलोकन किया।

इस दौरान जल संसाधन एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री (CM) को बताया कि सोन नदी (Son river) में जलस्तर बढ़ने के कारण गंगा नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हो रही है।

CM ने अधिकारियों को निर्देश दिया

CM ने भ्रमण के दौरान गंगा नदी के आसपास के इलाकों की स्थिति को देखा और जानकारी ली। CM ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि River Ganges के किनारे वाले क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुये पूरी तरह Alert रहें और सारी तैयारियां रखें।

Share This Article