तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली जायेंगे नीतीश कुमार

News Alert
1 Min Read

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) विपक्षी एकता कायम करने के प्रयास में विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात करने के लिए सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। JDU के एक वरिष्ठ नेता ने इसकी जानकारी दी ।

JDU के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार को बताया कि कुमार पांच सितंबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे और दो दिन बाद लौटेंगे। उन्होंने बताया कि उनके Congress के वरिष्ठ नेताओं से मिलने की उम्मीद है ।

उल्लेखनीय है कि कुमार सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Sonia Gandhi-Rahul Gandhi) के संपर्क में थे, जब वह पिछले महीने BJP से नाता तोड़ लिया था।

कुमार के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से भी मिलने की संभावना

JDU का मानना है कि वह बिहार के सबसे लंबे समय तक CM रहने के बाद अब ‘‘राष्ट्रीय’’ भूमिका निभायें ।

पार्टी के नेता ने बताया कि दिल्ली दौरे के दौरान कुमार के दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Chief Minister-Aam Aadmi Party) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से भी मिलने की संभावना है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कुमार के एक अन्य प्रमुख नेता हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला से भी मिलने की संभावना है ।

Share This Article