पटना: बिहार में आज सुबह से चल रहे सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर इस्तीफा (Resignation) सौंप दिया।
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है। मुख्यमंत्री ने इस्तीफा देने के साथ ही 160 विधायकों के समर्थन के साथ सरकार बनाने का भी दावा किया है।
जदयू के कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है
उन्होंने महागठबंधन (Grand alliance) के विधायकों के हस्ताक्षरयुक्त पत्र को भी दिया है।
मुख्यमंत्री ने राजभवन के गेट के पास मीडिया से कहा कि ‘पार्टी के नेताओं का कहना था कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए। इसके बाद हमने एनडीए का साथ छोड़ दिया है’।
CM के राजभवन पहुंचने से पूर्व जदयू कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। जदयू के कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है।