लोहरदगा: लोहरदगा जिला (Lohardaga District) के कुडू थाना (Kudu Police Station) क्षेत्र के मकांदू स्तिथ बालाजी क्रेशर (Balaji Crusher) में शुक्रवार देर रात PLFI के हथियार बंद उग्रवादियों ने एक करोड़ की पोकलेन मशीन (Poklen Machine) और जेनरेटर को आग के हवाले कर दिया।
वहीं उग्रवादियों ने वहां कार्यरत कर्मचारियों से मोबाइलभी लूट लिये।
उग्रवादियों ने कर्मियो से मारपीट की
उग्रवादियों ने कर्मियो से मारपीट की और चेतावनी भी दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।पुलिस सूत्रों और क्रेशर कर्मियो के अनुसार घटना में PLFI उग्रवादी कृष्णा यादव का हाथ है।
बताया जाता है कि लेवी के लिए घटना को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना पर घटनास्थल थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह पहुंच कर कर्मियों से पूछताछ कर रहे हैं।पुलिस छानबीन में जुटी है। मालूम हो की इसके पहले भी यहां उग्रवादियों (Extremists) ने तांडव मचाया था।