भारत

PM मोदी ने देश की पांचवीं वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली: PM Narendra Modi (PM नरेंद्र मोदी) ने शुक्रवार को देश की पांचवी वंदे भारत ट्रेन (5th Vande Bharat Train) की सौगात दी।

प्रधानमंत्री ने चेन्नई-मैसूर वंदे भारत ट्रेन की सौगात देते हुए बेंगलुरु में KSR रेलवे स्टेशन पर भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।

इस दौरान उन्होंने भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन (Bharat Gaurav Kashi Darshan Train) को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दक्षिण-पश्चिम रेलवे (South Western Railway) के अनुसार, यह ट्रेन काशी की यात्रा करने वाले यात्रियों के सपनों को साकार करेगी। इससे सफर बेहद आसान और जल्द पूरा हो सकेगा। इसके अलावा ये ट्रेन वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज जैसे कई तीर्थ स्थानों से होकर गुजरेगी।

मोदी आज से दक्षिण भारत के दो दिन के दौरे पर हैं

दक्षिण भारत की दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री ने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल हवाई अड्डे के टर्मिनल-टू (Terminal-Two) का भी उद्घाटन किया।

जानकारी के मुताबिक, मोदी आज से दक्षिण भारत के कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना के दो दिन के दौरे पर हैं।

इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे बेंगलुरु में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के बाद नादप्रभु केम्पेगौड़ा (Nadaprabhu Kempegowda) की 108 फुट की कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker