झारखंड

झारखंड हाई कोर्ट पहुंचा बिजली कटौती का मामला

रांची: झारखंड में लगातार हो रहे पावर कट का मामला (Power Cut Issue) सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) की चौखट तक पहुंच गया है। राजधानी समेत झारखंड के अलग-अलग जिलों में बिजली की अव्यवस्था के खिलाफ हाई कोर्ट में PIL दाखिल की गई है।

सुनील कुमार महतो (Sunil Kumar Mahato) ने दाखिल जनहित याचिका में बिजली विभाग में हजारों करोड़ रुपये से ज़्यादा का भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

विभाग की कमान वापस लेने की भी मांग की गई

याचिका में सेवानिवृत्त अधिकारियों (Retired Officers) के हाथ से विभाग की कमान वापस लेने की भी मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि 12 रुपये प्रति यूनिट बिजली खरीद कर 6 रुपये में बेचने का गोरखधंधा चल रहा है, इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए।

जनहित याचिका में ACB के साथ साथ केंद्र सरकार, राज्य सरकार, विद्युत नियामक आयोग,संचरण एवं वितरण कंपनियों को प्रतिवादी बनाया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker