झारखंड हाई कोर्ट के नए जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने ली शपथ

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड हाई कोर्ट (High Court) में मंगलवार को न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Pradeep Kumar Srivastava) ने न्यायाधीश पद की शपथ ली।

वे बोकारो के प्रधान और जिला सत्र न्यायाधीश रहे हैं। हाई कोर्ट के हॉल में हुए शपथ ग्रहण समारोह में चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन ने नये न्यायाधीश को पद और गोपनीयता की शपथ (Oath) दिलाई।

न्यायाधीशों  की संख्या 21 हो गई

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम की अनुशंसा के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द (Ramnath Kovind) ने उन्हें न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की है।

प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को हाई कोर्ट में न्यायिक सेवा के कोटे से न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। उनके शपथ लेने के बाद हाई कोर्ट में न्यायाधीशों (Judges) की संख्या 21 हो गई है, जबकि कुल पद 25 हैं।

Share This Article