इंदौर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) रविवार को उज्जैन में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात सपत्नी इंदौर पहुंचे और अल्प प्रवास के बाद विमान से दिल्ली रवाना हो गए।
यहां देवी अहिल्या विमानतल इंदौर पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर मनीष सिंह, विधायकगण रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया ने उनकी आगवानी की।
भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री सिलावट ने राष्ट्रपति कोविंद को अंगवस्त्र पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
विमानतल पर कुछ समय रुकने के पश्चात राष्ट्रपति कोविंद विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके मध्यप्रदेश की यात्रा की समाप्ति पर स्मृति चिन्ह भेंट किया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति कोविंद 27 मई को मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय प्रवास पर आए थे। उन्होंने 28 मई को भोपाल और 29 मई उज्जैन के कार्यक्रमों में भाग लिया।
उज्जैन में उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। दोपहर बाद राष्ट्रपति उज्जैन से हेलीकाप्टर से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे थे।