भोपाल: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) तीन दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास पर शुक्रवार शाम को भोपाल पहुंचे।
यहां राजा भोज विमानतल पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।
राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री चौहान ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर राष्ट्रपति कोविंद की अगवानी की और अभिवादन किया। इस दौरान राष्ट्रपति की धर्मपत्नी (प्रथम महिला) सविता कोविंद भी साथ थीं।
राष्ट्रपति की अगवानी के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा और अन्य जन-प्रतिनिधि भी विमानतल पर उपस्थित थे। भोपाल आगमन के बाद राष्ट्रपति राजभवन के लिए रवाना हुए।
राष्ट्रपति का राजभवन में हुआ स्वागत
विमानतल से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद सीधे राजभवन पहुंचे, जहां उनका गरिमामय स्वागत किया गया।
इस दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, राज्यपाल के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा सहित राजभवन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद राष्ट्रपति कोविंद शनिवार को भोपाल में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
राष्ट्रपति पूर्वाह्न 10:35 बजे राजभवन से रवाना होकर पूर्वाह्न 10:50 बजे कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे।
कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 10:50 से 11 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। राष्ट्रपति 11:00 से 12:00 बजे तक वहां “वन नेशन-वन हेल्थ सिस्टम इज द नीड ऑफ ऑवर” कार्यक्रम में शामिल होंगे।
राष्ट्रपति मध्याह्न 12:00 बजे कार्यक्रम स्थल से राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:15 बजे राजभवन पहुंचकर दोपहर का भोजन एवं विश्राम करेंगे।
राष्ट्रपति कोविंद अपराह्न 4:50 बजे राजभवन से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के लिए प्रस्थान करेंगे। राष्ट्रपति अपरान्ह 5:00 से 6:00 बजे तक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के नवीन स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमि-पूजन करेंगे।
राष्ट्रपति कोविंद कार्यक्रम स्थल से सायं काल 6:00 बजे प्रस्थान कर सायं काल 6.10 बजे राजभवन पहुंचेंगे। इसके बाद का समय आरक्षित रहेगा।
राष्ट्रपति रविवार, 29 मई को पूर्वाह्न 8:00 बजे राजभवन से भोपाल विमानतल के लिए प्रस्थान कर पूर्वाह्न 8:20 बजे विमानतल पहुंचेंगे। राष्ट्रपति पूर्वाह्न 8:30 बजे विमान से उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे।