वाराणसी: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) 5 जून को वाराणसी जाएंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति दोपहर में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंच सकते है।
सभी विभागों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी
बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस में कुछ देर रुकने के बाद राष्ट्रपति काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाएंगे और उसी दिन शाम को लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य सभी विभागों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
राष्ट्रपति कोविंद और उनके परिवार ने मार्च 2021 में वाराणसी का दौरा किया था। यहां के मंदिर में पूजा-अर्चना की थी और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी शामिल हुए थे।