Homeविदेशमंगोलिया के राष्ट्रपति ने राजनाथ सिंह को भेंट किया राजसी घोड़ा 'तेजस'

मंगोलिया के राष्ट्रपति ने राजनाथ सिंह को भेंट किया राजसी घोड़ा ‘तेजस’

Published on

spot_img

उलानबटार: मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख (President Ukhnagin Khuralsukh) ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को राजसी घोड़ा भेंट किया है।

तीन दिन की मंगोलिया यात्रा पर पहुंचे भारतीय रक्षा मंत्री (Indian Defense Minister) ने उक्त घोड़े का नाम ‘तेजस’ रखा है।

भारत के रक्षा मंत्री तीन दिन के मंगोलिया दौरे पर सोमवार को पहुंचे थे। मंगोलिया की राजधानी उलानबटार में उन्होंने मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख से मुलाकात की।

इस मुलाकात में खुरेलसुख ने राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को मंगोलिया का राजसी घोड़ा भेंट किया। राजनाथ सिंह ने बुधवार को सफेद घोड़े की तस्वीरों के साथ Tweet कर लिखा कि मंगोलिया में खास दोस्तों की ओर से एक विशेष उपहार मिला है।

उन्होंने मंगोलिया एवं राष्ट्रपति को धन्यवाद देते हुए जानकारी दी कि उन्होंने इस शानदार व सुंदर घोड़े का नाम तेजस रखा है।

बातचीत में भारत के रक्षा मंत्री और मंगोलिया के राष्ट्रपति ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की बात कही।

उलानबटोर में पूज्य बापू को श्रद्धांजलि दी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने कहा कि राष्ट्रपति खुरेलसुख के साथ बैठक उत्कृष्ट रही। उन्होंने इस मौके पर 2018 में हुई मुलाकात का भी जिक्र किया, तब खुरेलसुख मंगोलिया के प्रधानमंत्री (PM) थे।

राजनाथ ने कहा कि हम मंगोलिया के साथ अपनी बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

राजनाथ सिंह ने बुधवार को मंगोलिया की राजधानी उलानबटार में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सिंह ने एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि उलानबटोर में पूज्य बापू को श्रद्धांजलि दी।

राजनाथ सिंह सोमवार से मंगोलिया तथा जापान की अपनी पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। मंगोलिया से रक्षामंत्री दो दिवसीय यात्रा पर जापान जाएंगे।

वह आठ और नौ सितंबर को जापान में होंगे। रक्षामंत्री जापान (Defense Minister Japan) के साथ ‘टू प्लस टू’ प्रारूप में आठ सितंबर को होने वाली वार्ता में शामिल होंगे।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...