दुमका: दुमका में चौथे चरण में तीन प्रखंडों में चुनाव (Election) शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण एवं सौहादर्यपूर्ण महौल में संपन्न हुआ। वहीं मतदान के दौरान मतदान केंद्र के छत का प्लास्टर गिरने से एक मतदान कर्मी घायल हो गये।
यह घटना सरैयाहाट प्रखंड के सरैया स्थित कोपरेटिव गोदाम मतदान केंद्र संख्या 187 पर मतदान के दौरान केंद्र के छत का प्लास्टर गिरने से पीठासीन अधिकारी देवासी बासकी घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद बीडीओ दयानंद जायसवाल (BDO Dayanand Jaiswal) ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया, जहां पर उनका ईलाज जारी है।
दूसरी ओर बभनखेता पंचायत के कसवा बूथ नंबर 240 में मतदान के दौरान एक पीठासीन अधिकारी स्टीफन मुर्मू की तबियत अचानक बिगड़ गई।
पीठासीन अधिकारी की तबियत बिगड़ गई
इसके बाद चुनावी ड्यूटी में तैनात एएसआई राजेश पासवान (ASI Rajesh Paswan) ने उन्हें सीएचसी सरैयाहाट पहुंचाया, जहां उनका ईलाज किया गया।
चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि व्यक्ति शुगर मरीज हैं और उन्होंने सुबह से कुछ भी नहीं खाया था। इसलिए उनकी तबियत बिगड़ी।जिले के अंतिम चरण में सरैयाहाट, जामा और जरमुंडी में मतदान हुआ।इसमें औसतन तीनों प्रखंड में 69.86 फीसदी मतदान हुआ।
इसमें सरैयाहाट प्रखंड में 69.52 फीसदी, जामा प्रखंड में 70.21 फीसदी एवं जरमुंडी प्रखंड में 69.86 फीसदी मतदान हुआ। मतदान करने मतदाताओं में महिला कर्मी की संख्या अधिक देखी गई। मतगणना ( Vote Counting )31 मई को होगी।