रांची: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) नई दिल्ली की ओर आयोजित अभियंत्रण सेवा (मुख्य) परीक्षा 26 जून को गोस्सनर कॉलेज (Gossner College) में आयोजित की गई है।
परीक्षा (EXAM) सुबह नौ बजे से 12 बजे दोपहर तक प्रथम पाली और अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक द्वितीय पाली में होगी।
इस परीक्षा केन्द्र पर कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने को लेकर DC छवि रंजन और SSP सुरेंद्र कुमार झा (DC Chhavi Ranjan and SSP Surendra Kumar Jha) की ओर से दंडाधिकारी और पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है।
परीक्षा केन्द्र (Exam Center) पर विधि-व्यवस्था के मद्देनजर अनुमंडल दंडाधिकारी सदर की ओर से परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है।
इस दौरान पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होने पर पाबंदी होगी। इसके अलावा किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र (Amplifier) का व्यवहार करना वर्जित रहेगा।