ओडिशा रेल हादसे में रेलवे ने अबतक 285 मामलों में 3.22 करोड़ का दिया मुआवजा

भारतीय रेलवे 7 स्थानों- सोरो, खड़गपुर, बालासोर, खंटापारा, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर पर अनुग्रह राशि का भुगतान कर रहा है

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: Railway ने ओडिशा (Odisha) में हुई रेल दुर्घटना में अब तक 285 मामलों (11 मौत, 50 गंभीर चोट एवं 224 सामान्य चोट के मामले) में अनुग्रह राशि के रूप में 3.22 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।

रेलवे ने रविवार को कहा कि यह सेवा निर्बाध रूप से जारी रहेगी और रेल मंत्री (Railway Minister) द्वारा घोषित बढ़ी हुई अनुग्रह राशि का त्वरित वितरण सुनिश्चित करेगी।ओडिशा रेल हादसे में रेलवे ने अबतक 285 मामलों में 3.22 करोड़ का दिया मुआवजा Railways has so far given compensation of 3.22 crores in 285 cases in Odisha train accident

ओडिशा (Odisha) के बालेश्वर जिले में हुए रेल हादसे में मरने वालों को 10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली चोटों के लिए 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जा रही है।

भारतीय रेलवे 7 स्थानों- सोरो, खड़गपुर, बालासोर, खंटापारा, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर पर अनुग्रह राशि का भुगतान कर रहा है।ओडिशा रेल हादसे में रेलवे ने अबतक 285 मामलों में 3.22 करोड़ का दिया मुआवजा Railways has so far given compensation of 3.22 crores in 285 cases in Odisha train accident

Helpline Number 139 पर विशेष व्यवस्था

इसके अलावा भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ओडिशा में रेल हादसे में फंसे यात्रियों और मृत व्यक्तियों के परिवार/मित्रों/रिश्तेदारों की सुविधा के लिए Helpline Number 139 पर विशेष व्यवस्था की है।ओडिशा रेल हादसे में रेलवे ने अबतक 285 मामलों में 3.22 करोड़ का दिया मुआवजा Railways has so far given compensation of 3.22 crores in 285 cases in Odisha train accident

- Advertisement -
sikkim-ad

एक टीम 24 घंटे सातों दिन हेल्पलाइन पर

वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम 24 घंटे सातों दिन (24*7) हेल्पलाइन पर काम कर रही है और जोनल रेलवे एवं राज्य सरकार के साथ समन्वय के बाद कॉल करने वालों को सभी प्रासंगिक विवरण प्रदान करेगी।

रेलवे हेल्पलाइन (Railway Helpline) 139 का उद्देश्य इस कठिन समय में पीड़ित यात्रियों और उनके परिजनों की मदद करना और सही एवं संतोषजनक जानकारी देना है।

TAGGED:
Share This Article