रांची: AJSU अध्यक्ष सुदेश महतो (Sudesh Mahto) के निर्देश पर रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रखंडवार प्रभारियों की नियुक्ति की गई।
आजसू प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत (Dr. Devsharan Bhagat) ने सोमवार को कहा कि गांव और वार्डस्तर के कार्यकर्ताओं की टीम को और मजबूत करने एवं सदस्यता अभियान की गति को और तेज करने के उद्देश्य के साथ रामगढ़ के प्रत्येक Block के प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी उपचुनाव (By-Election) की तैयारियों को लेकर ग्राम संवाद करेंगे।
प्रखंडवार प्रभारियों की सूची
गोला – केंद्रीय महासचिव सह गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो
दुलमी – केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो और रविशंकर मौर्य
चितरपुर – केंद्रीय उपाध्यक्ष अकील अख्तर और हसन अंसारी
रामगढ़ ग्रामीण – प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस
रामगढ़ नगर – केंद्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक और कुशवाहा शिवपूजन मेहता
रामगढ़ छावनी – प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत