रांची : रांची के उपायुक्त छवि रंजन (Chhavi Ranjan) ने शनिवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश (Praveen Prakash) की ओर से प्रस्तुत एजेंडा के अनुपालन की समीक्षा उपायुक्त ने की।
उपायुक्त ने समीक्षा के बाद संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जनवरी 2021 से अप्रैल 2022 तक सड़क दुर्घटना में 649 लोगों की जा चुकी है जान उपायुक्त ने बताया कि जनवरी 2021 से अप्रैल 2022 तक सड़क दुर्घटना में 649 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 485 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है।
इन सभी लोगों की मौत रांची (Ranchi) के अलग-अलग इलाकों में सड़क दुर्घटनाओं में हुई है। बैठक में नगर आयुक्त, डीटीओ, ट्रैफिक डीएसपी सहित कुल 13 सदस्य शामिल हुए। इस दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।
ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर काउंसलिंग करने के संबंध में भी हुई चर्चा
बैठक में एनएच 33 और 75 में हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई, वहीं कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) हॉस्पिटल नामकुम के सामने पुरुलिया रोड में स्पीड ब्रेकर (speed breaker) बनाने के बाद सीएमओ ईएसआईसी के द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया।
ट्रैफिक नियम (traffic rules) तोड़ने वालों पर काउंसलिंग करने के संबंध में भी चर्चा हुई, साथ ही बूटी मोड से नेवरी विकास तक कार्य करने की भी चर्चा बैठक में की गई।