रांची DC ने की किसान क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: किसानों को शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। इसकी समीक्षा को लेकर शनिवार को रांची DC छवि रंजन ने बैठक की।

बैठक में DC ने पाया कि बहुत सारे आवेदन रिजेक्ट किये गये हैं। ज्यादा संख्या में आवेदनों को रिजेक्ट करने पर डीसी ने नाराजगी जतायी।

जिन बैंकों द्वारा ज्यादा आवेदन रिजेक्ट (application rejected) किए गए हैं, उन बैंकों को DC ने निर्देश देते हुये कहा कि जब तक स्ट्रांग रीजन ना हो आवेदन रिजेक्ट ना करें।

डीसी ने कहा किसानों को लाभ मिले इस पर काम करें

उन्होंने कहा कि आवेदन पत्रों में जो कमियां पाई जाती है, उसे वर्गीकृत करें, ताकि उनका अनुपालन प्रखंड स्तर से कराया जा सके।

सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Scheme) का ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ मिले इस पर काम करें।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैठक में DC ने पाया कि प्रखंड द्वारा बैंकों को उपलब्ध कराए गए आवेदन और बैंकों से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार आवेदन पत्र प्राप्ति में भिन्नता है।

DC ने सभी वरीय पदाधिकारियों को प्रखंड एवं बैंकों (banks) से समन्वय स्थापित करते हुए प्रखंडवार, बैंकवार और ब्रांचवार भेजे गए आवेदन पत्र को रिकंसाइल करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Share This Article