झारखंड

जल जीवन मिशन में रांची जिला अव्वल: निधि खरे

राजकीय अतिथिशाला में सोमवार को मुख्य आयुक्त दो दिवसीय प्रवास पर झारखंड पहुंचीं हैं, उन्होंने जल जीवन मिशन से जुड़ी योजनाओं का निरीक्षण किया

रांची: केंद्रीय उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (सीसीपीए) की मुख्य आयुक्त निधि खरे (Nidhi Khare) ने यहां कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत रांची जिले में जितनी भी योजनाएं चल रही हैं, सभी अच्छी तरह संचालित हो रही हैं। जल जीवन मिशन में रांची जिला सबसे अच्छा काम कर रहा है।

राजकीय अतिथिशाला (state guest house) में सोमवार को मुख्य आयुक्त दो दिवसीय प्रवास पर झारखंड पहुंचीं हैं। उन्होंने जल जीवन मिशन से जुड़ी योजनाओं का निरीक्षण किया।

खरे यहां योजनाओं को लेकर पत्रकारों से वार्ता कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मनरेगा और इससे संबंधित केंद्र से चल रही सभी योजनाओं का फंड (Fund Of Schemes) एक साथ मिला कर काम किया गया है।

निधि खरे ने अन्य स्थानों पर चल रही योजनाओं का निरीक्षण किया

इसका रिजल्ट अच्छा देखने को मिला है। रांची शहर में गर्मियों के दिनों में पानी की दिक्कत होती है। शहर के डैमों का जल स्तर भी काफी नीचे चला जाता है।

वहीं बारिश के पानी को किस तरीके से संचित किया जाए इसपर कार्य किया जा रहा है। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने रांची के कांके, पिठौरिया समेत अन्य स्थानों पर चल रही योजनाओं का निरीक्षण (Inspection Of Plans) किया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker