HomeझारखंडRanchi : प्रेम-प्रसंग में युवक ने कांके डैम में कूदकर की खुदकुशी

Ranchi : प्रेम-प्रसंग में युवक ने कांके डैम में कूदकर की खुदकुशी

Published on

spot_img

रांची : प्रेम-प्रसंग (love affairs) में एक 20 वर्षीय युवक ने कांके डैम में कूदकर खुदकुशी (Ranchi Lover Suicide) कर ली। पुलिस ने डैम से उसका शव बरामद किया है।

मृतक की पहचान रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र निवासी राज नायक के रूप में हुई है। फिलहाल वह रांची में अपने बुआ के घर रह रहा था। बताया जाता है कि उसने प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या (Suicide) है।

रिश्तेदार की लड़की से युवक का प्रेम करना परिजनों को नहीं था पसंद

मिली जानकारी के अनुसार, राज नायक का Ramgarh की रहने वाली अपने ही एक रिश्तेदार की लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसका उसके परिवार वाले विरोध कर रहे थे।

उनको यह बात मंजूर नहीं थी कि राज नायक की शादी किसी रिश्तेदार की बेटी से ही हो। इस मामले को लेकर अक्सर राज के परिवार में विवाद होता रहता था।

11 अक्टूबर को भी इसी मामले को लेकर उसके रामगढ़ स्थित घर में जमकर विवाद हुआ, जिसके बाद उसी दिन वह रामगढ़ से अपनी बुआ के घर Ranchi आ गया।

11 अक्तूबर से ही रांची में अपनी बुआ के घर से था गायब

पिछले 11 अक्तूबर को अपनी बुआ के घर पहुंचने के बाद वह अपनी बाइक और मोबाइल (Bike and mobile) घर में ही छोड़ कर

वहां से कहीं चला गया। घरवालों को लगा कि वह कहीं आसपास ही गया होगा और लौट कर आ जाएगा, लेकिन वह नहीं लौटा। शनिवार को कांके डैम (Kanke Dam) से उसका शव बरामद किया गया।

पंडरा ओपी प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने मृतक की गुमशुदगी को लेकर कोई जानकारी भी पुलिस को नहीं दी है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच में जुट गई है।

spot_img

Latest articles

ट्रंप बोले- भारत पर टैरिफ लगाना मुश्किल था ; भारत ने कहा- अपनी जरूरतें पहले

President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक नीति ने दुनिया भर...

हजरत रिसालदार शाह बाबा के 218वें उर्स पर चादरपोशी, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज ने दी मुबारकबाद

218th Annual Urs: राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की...

खबरें और भी हैं...

ट्रंप बोले- भारत पर टैरिफ लगाना मुश्किल था ; भारत ने कहा- अपनी जरूरतें पहले

President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक नीति ने दुनिया भर...