रांची: नगर आयुक्त शशि रंजन (Municipal Commissioner Shashi Ranjan) ने श्रावण मास को देखते हुए मंदिरों, शिवालयों के आस-पास और संपर्क पथों की साफ-सफाई का निर्देश दिया है।
नगर आयुक्त ने गुरुवार को सभी वार्डों के जोनल और सुपरवाइजर (Zonal and Supervisor of Wards) को निर्देश दिया कि मंदिरों के आसपास नियमित रूप से कूड़े का उठाव किया जाये।
ब्लीचिंग पाउडर और लार्वा साइडल का छिड़काव सुनिश्चित करें
साथ ही कहा कि मंदिरों के संपर्क पथों की नियमित रूप से स्वीपिंग कराने की जिम्मेदाारी सुपरवाइजर (Supervisor) की है।
इसके अलावा मंदिरों के आस-पास की नालियों की सफाई, मंदिरों के आस-पास व संपर्क पथों पर झाड़ियों की कटाई, ब्लीचिंग पाउडर और लार्वा साइडल का छिड़काव सुनिश्चित करें।