…और रांची में इस स्कूल की छत से अचानक कूद गई छात्रा, इसके बाद…

0
50
Sacred Heart School
Sacred Heart School
Advertisement

रांची: राजधानी रांची में शुक्रवार को तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुंडू स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल (Sacred Heart School) की छत से छठी क्लास की आराध्या कृष नाम की एक छात्र ने कूद कर Suicide का प्रयास किया।

पारस हॉस्पिटल में भर्ती

आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रा को धुर्वा स्थित Paras Hospital लाया गया। छात्रा को पारस हॉस्पिटल के ICU में भर्ती कराया गया है।

उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। छात्रा ने आत्महत्या करने की नीयत से स्कूल की बिल्डिंग (Building) की छत से छलांग लगाई या फिर गलती से वो छत से नीचे गिर गई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।