रांची: Ranchi SSP Kishor Kaushal ने छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर गुरुवार को विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण (Chhath Ghats Inspection ) किया। घाटों पर प्रशासन की ओर से की गयी व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो एवं सुरक्षा से संबंधित पूजा समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री को छठ घाट की तैयारियों में कुछ जगह खामियां मिली थीं
SSP ने घाटों पर साफ-सफाई, सुरक्षा, लाइटिंग, NDRF, पुलिस बल, मजिस्ट्रेट की तैनाती को लेकर जानकारी ली। विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं के आने वाली संख्या और घाटों की गहराई के बारे में जानकारी लेते हुए एसएसपी ने घाटों पर मार्किंग करने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को Chief Minister Hemant Soren (मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन) ने छठ घाटों का निरीक्षण किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री को छठ घाट की तैयारियों में कुछ जगह खामियां मिली थीं, जिसे दुरुस्त कराने का निर्देश दिया था।