रांची: पंचायत चुनाव(Panchayat Election) को लेकर झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। रांची में 24 मई को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को SSP सुरेंद्र कुमार झा ने नामकुम प्रखंड स्थित अति नक्सल प्रभावित कई गावों का दौरा किया।
SSP (बुलेट) से नामकुम थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील और नक्सल प्रभावित क्षेत्र माने जाने वाले राजाउलाहातु, लाली, कूदागढ़ा, गरुड़पिडी सहित अन्य गांव के मतदान केंद्र पहुंचे और सुरक्षा से संबंधित पूरी जानकारी ली।
SSP मतदान केंद्र पहुंचे और सुरक्षा से संबंधित पूरी जानकारी ली
एसएसपी ने गांवों में जाकर सबसे पहले मतदान केंद्रों(polling stations) का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव के आम ग्रामीणों और चुनाव में भाग ले रहे उम्मीदवारों से मिलकर मतदान करने की अपील की। इसके अलावा ग्रामीणों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी बात की।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी एसएसपी पंचायत चुनाव को लेकर अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बुंडू और तमाड़ का दौरा बाइक से कर चुके हैं। इस अभियान में मुख्यालय डीएसपी नीरज कुमार सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।