झारखंड

Ranchi Violence : CID ने 11 के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

रांची: रांची के मेन रोड (Main Road) में बीते 10 जून को जुमे की नमाज (Juma Prayer) के बाद उपद्रव, पत्थरबाजी और गोलीबारी मामले में CID ने शनिवार देर रात 11 नामजद आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल (Charge sheet Filed) कर दी है।

जिनपर चार्जशीट दाखिल की गई है, इनमें मोहम्मद अमजद, इरफान जुवेर आलम उर्फ इरफान अंसारी, मोहम्मद माज, अरमान हुसैन, सरफराज आलम, शहबाज, अफसर आलम, रमजान अली और तीन अन्य शामिल हैं।

इनके अलावा चार्जशीट में उन दोनों मृतकों (Dead) मुद्दस्सिर उर्फ कैफी और मोहम्मद साहिल के नाम भी शामिल हैं, जिनकी उपद्रव के दौरान गोली लगने से मौत (Death) हुई थी।

अन्य आरोपितों के विरुद्ध अनुसंधान जारी

सभी आरोपितों पर एक साजिश के तहत सुनियोजित तरीके से बवाल मचाने, सांप्रदायिक तनाव (Communal Tension) भड़काने की कोशिश करने, शहर को सांप्रदायिकता (Communalism) की आग में झोंकने का प्रयास करने और उन्हें उपद्रव से रोकने पहुंचे पुलिस अफसरों पर जानलेवा हमला करने के आरोपों की पुष्टि हुई है।

CID ने अपनी चार्जशीट (Charge sheet) में आगे यह भी लिखा है कि अन्य आरोपितों (Accused) के विरुद्ध अनुसंधान जारी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker