Realme 11 Pro : भारत में Realme 11 Pro सीरीज की लॉन्चिंग कंफर्म डेट हो गई है। Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ भारत में 8 जून को दोपहर 8 बजे लॉन्च होगी।
Realme 11 Pro सीरीज को MediaTek Dimensity सीरीज के प्रोसेसर और 200 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ पेश किया जाएगा। बताते चलें इससे पहले ये दोनों फोन चीन में लॉन्च हो चुके हैं। दोनों फोन के साथ नए Earbuds को भी लॉन्च किया जाएगा।
Realme 11 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Realme 11 Pro को 12 GB तक रैम और 256 GB तक की स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। वहीं Realme 11 Pro+ की लॉन्चिंग भी 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ हो सकती है।
दोनों फोन एस्ट्रल ब्लैक, सनराइज बिज और ओएसिस ग्रीन कलर (Black, Sunrise Beige and Oasis Green Colors) में लॉन्च किए जाएंगे। Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को चीन में 1,699 चीनी युआना करीब 20,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Realme 11 Pro Series के स्पेसिफिकेशन
Realme 11 Pro and Realme 11 Pro+ Smartphones में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले (Full HD Plus Curved Display) है, जिसमें (1,080×2,412 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग, 93:65 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और DCI-P3 कलर गैमट का 100 प्रतिशत कवरेज मिलता है।
फोन में TUV रीनलैंड फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन मिलता है। Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ में Octa-core 6nm MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ Mali G68 GPU और 12 GB तक RAM दी गई है। RAM को वर्चुअली 20GB तक बढ़ाया जा सकता है।
100 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर
Realme 11 Pro में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें f/1.75 Aperture वाला 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ Optical Image Stabilization का भी सपोर्ट है। फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
कैमरा फीचर्स को किया गया है हाईलाइट
वहीं कंपनी ने Realme 11 Pro+ के कैमरा फीचर्स को हाईलाइट किया है। इस फोन में “Super OIS” और एफ/1.69 अपर्चर के साथ 200 मेगापिक्सल Samsung HP3 सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलता है।
फोन में सेकेंडरी कैमरा f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा (Ultra Wide Angle Camera) और तीसरा f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर (Macro Sensor) मिलता है। Selfie और Video call के लिए फोन में f/2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर शामिल है।
स्टोरेज
Realme 11 pro 512 GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज (Onboard Storage) से लैस है, जबकि Realme 11 Pro+ में 1 TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है। दोनों Pro Model में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
इनमें Hi-Res Audio Support के साथ डुअल लीनियर स्पीकर और न्वाइज रिडक्शन (Speaker and Noise Reduction) के साथ डुअल माइक्रोफोन शामिल हैं। Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है। प्रो के साथ 67W फास्ट चार्जिंग जबकि Realme 11 Pro + में 100W चार्जिंग सपोर्ट है।