नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्युजियम्स (National Council of Science Museums), संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले बिड़ला इंडस्ट्रियल और टेक्नोलॉजिकल म्युजियम (Birla Industrial and Technological Museum) (BITM) ने भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है।
इसके तहत टेक्नीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अन्य 12 पदों पर बहाली किया जायेगा। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://bitm.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन (Online) कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 13 जून 2022 है।
पदों का विवरण
एजुकेशन असिस्टेंट- 2 पद
योग्यता
फिजिक्स और केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, एट्रोनॉमी, जियोलॉजी या स्टैक्टिक्स विषयों में से किसी के साथ कॉम्बिनेशन (Combination) में बैचलर डिग्री।
उम्मीदवारों को अंग्रेजी में लिखना, पढ़ना और बोलना आना चाहिए। साथ ही लोकल लैंग्वेज (Local language) भी बोलने में सक्षम को वरीयता दी जाएगी।
एग्जबिशन असिस्टेंट- 1 पद
योग्यता- विजुअल आर्ट/फाइन आर्ट्स/कॉमर्शियल आर्ट्स में बैचलर डिग्री।
टेक्निकल असिस्टेंट ए- 1 पद
योग्यता- इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा।
टेक्नीशियन- 6 पद
योग्यता- 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट। साथ ही कम से कम एक साल का अनुभव भी जरूरी है।
आयु सीमा
उम्मीद्वारों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए 200 रूपए देने होंगे। इसके अलावा कास्ट और एक्स सर्विस मैन (Cast and Ex Service Man) को शुल्क में छूट दी जाएगी।
सैलरी
पे मैट्रिक्स-19,900-63,200/- लेवल- 2; बेसिक सैलरी- 19900/-, BITM कोलकाता में सैलरी- 33875/-, 29672/- रुपये प्रति माह डीएससी पुरुलिया में और 31472 रुपये प्रति माह NBSC सिलिगुड़ी में।