झारखंड

रामगढ़ में कचड़ा उठाने के लिए किया जायेगा रिक्शा का इस्तेमाल

रामगढ़: छावनी परिषद क्षेत्र में अब कचरा (Garbage) उठाने के लिए साइकिल रिक्शा (Cycle Rickshaw) का प्रयोग होगा।

गुरुवार को छावनी परिषद के सीईओ एमएस हरीविजय (CEO MS Harivijay) ने आठ वार्ड के लिए आठ साइकिल रिक्शा रवाना किया है।

साइकिल रिक्शा घर घर जाएगा और दरवाजे से ही कचरे का उठाव करेगा

उन्होंने बताया कि पहले सभी वार्डों (Wards) में ऑटो से कचरे का उठाव किया जाता था लेकिन उस पर हो रहे अत्यधिक व्यय (Exorbitant Expenditure) की वजह से वह सिस्टम बेहतर तरीके से संचालित नहीं हो पा रहा था।

अब सभी 8 वार्ड में साइकिल रिक्शा पर बनाए गए कचरा पेटी में लोग कचरा डालेंगे। उन्होंने बताया कि सूखा और गीला कचरा के लिए अलग-अलग खाने बनाए गए हैं। यह साइकिल रिक्शा (Cycle Rickshaw) घर घर जाएगा और दरवाजे से ही कचरे का उठाव करेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker