झारखंड

अब रात में रिम्स के मरीजों के तीमारदार रहेंगे विश्राम गृह में, 15 जुलाई से…

अब कुछ ही दिनों में NTPC और ऊर्जा विभाग (Department of Energy) के सहयोग से बन रहे विश्राम गृह की शुरुआत हो जाएगी

रांची : RIMS के मरीजों के तीमारदारों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें रात बिताने के लिए रैन बसेरा या फिर किसी निजी होटल में नहीं जाना पड़ेगा।

लगभग 20 करोड़ की लागत से बना विश्राम गृह (Rest House) अब बनकर तैयार हो गया है।

अब कुछ ही दिनों में NTPC और ऊर्जा विभाग (Department of Energy) के सहयोग से बन रहे विश्राम गृह की शुरुआत हो जाएगी।

गरीब परिजनों के लिए यह विश्राम गृह बनाया जा रहा

RIMS के अधीक्षक डॉ हीरेन बिरुआ और उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी ने बताया कि विश्राम गृह को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा और रिम्स में आने वाले तीमारदारों को राहत मिलेगी।

15 जुलाई से शुरू हो रहे विश्राम गृह को लेकर RIMS के जनसंपर्क पदाधिकारी (PRO) डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि NTPC के CSR फंड से RIMS में आने वाले गरीब परिजनों के लिए यह विश्राम गृह बनाया जा रहा है।

विश्राम गृह का भवन बनकर पूरी तरह से तैयार

RIMS में विश्राम गृह का भवन बनकर पूरी तरह से तैयार है। अब भवन के अंदर इलेक्ट्रिसिटी और पानी की कनेक्शन को लेकर संबंधित विभाग के लोगों को निर्देश दे दिया गया है।

बिजली और पानी की सुचारू करने को लेकर संबंधित विभाग के लोग तेजी कार्य में लगे हुए है।

विश्राम गृह में तीमारदारों के रहने के अलावे उनके खाने-पीने के भी इंतजाम किए जाएंगे।

साथ ही प्रत्येक तीमारदारों के लिए कपड़े या फिर अन्य महत्वपूर्ण सामान रखने के लिए अलमारी भी बनाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghuvar Das) और ऊर्जा मंत्री RK सिंह (RK Singh) के द्वारा वर्ष 2019 में इस विश्रामगृह का शिलान्यास किया गया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker