कोडरमा में सड़क हादसा, एक की मौत, तीन घायल

0
19
Advertisement

कोडरमा: मरकच्चो थाना अंतर्गत पिपराडीह में रविवार को सड़क हादसे (Road Accident) में युवक की मौत (Death) हो गयी, वहीं तीन अन्य युवक घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार पिपराडीह राज क्लीनिक के समीप 608 वाहन की चपेट में Motorcycle के आने से घटना हुई। मोटरसाइकिल पर चार युवक सवार होकर पचखेरो डैम पिकनिक मनाने जा रहे थे।

इसी क्रम में पिपराडीह (Pipradih) के समीम चार पहिया 608 वाहन से टक्कर हो गई , जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सभी को रांची RIMS रेफर किया गया

घटना के बाद घायलों को सदर अस्पताल कोडरमा (Sadar Hospital Koderma) लाया गया, जहां सभी को इलाज करके रांची RIMS रेफर किया गया।

घायलों (Injured) में नीरज कुमार पंडित (16 ), नरेश यादव ( 16 ) और शशिकांत कुमार भारती (16) हैं। वहीं मृतक की शिनाख्त अंशु कुमार यादव ( 18 ) के रूप में हुई है।