साहिबगंज : शहर के पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर के पास कल रविवार की देर शाम बाइक के धक्के से SDPO राजेंद्र दुबे (Rajendra Dubey) के आवास पर सुरक्षा ड्यूटी करने वाले होमगार्ड रमेश तांती की मौत (Home Guard Ramesh Tanti Death) हो गई।
इस दुर्घटना (Accident) में बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं मौके पर पहुंची जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने बाइक सवार सुमित सिंह को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार सकरुगढ़ के एसडीओ कोठी के पास का रहने वाले है। वहीं मृतक जवान सकरूगढ़ के जयप्रकाश चौक का निवासी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत
जवान की पत्नी ने बताया कि उनकी रात्रि ड्यूटी थी और देर शाम करीब 8 बजे घर से वे Duty के लिए खाना का टिफिन लेकर निकले थे।
वह पैदल जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह वह गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। अस्पताल जाने के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई।