मनोरंजन

सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

सलीम खान के सुरक्षागार्डों को बांद्रा बैंडस्टैंड के पास एक बेंच पर चिट्ठी मिली थी

मुंबई: बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने बताया है कि रविवार को बांद्रा बैंडस्टैंड के पास एक गुमनाम चिट्ठी मिली थी।

बांद्रा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस चिट्ठी में कहा गया कि “मूसेवाला (Moosewala) जैसा हाल कर देंगे”।

पुलिस ने कहा कि सलीम खान के सुरक्षागार्डों को बांद्रा बैंडस्टैंड के पास एक बेंच पर चिट्ठी मिली थी।

मूसेवाला जैसा हाल कर देने की मिली धमकी

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, सलीम खान सुबह जब जॉगिंग पर गए तो वह एक जगह बेंच पर बैठे थे, वहां पर उनके और बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरी एक चिट्ठी मिली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक चिट में सलमान और सलीम खान दोनों के लिए धमकी थी। जिसमें कहा गया कि “मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे”।

इस चिट्ठी के मिलने के बाद बांद्रा पुलिस को सूचित किया गया और फिर मामला दर्ज कराया गया है।

पुलिस बैंडस्टैंड इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है कि आखिर यह चिट्ठी बेंच पर किसने छोड़ी है।

बताया जा रहा है कि, सलीम खान को सुबह 7 से 8 बजे के करीब ये चिट्ठी मिली थी। धमकी भरी चिट्ठी में सलमान खान को मूसेवाला की तरह मारने की बात कही गई है।

सिद्धू के कातिल अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे

गौरतलब है कि, पहले भी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी दी जा चुकी है। जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

वहीं, मूसेवाला हत्याकांड में जिस लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का नाम चर्चा में बना हुआ है, वह सलमान खान को मारने के साजिश रच चुका है।

हालांकि, समय रहते पुलिस के एक्शन के चलते इस साजिश का भंडाफोड़ हो गया था और संपत नेहरा नाम के शार्प शूटर को हैदराबाद से अरेस्ट कर लिया गया था।

बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की बीते 29 मई को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस घटना को करीब एक हफ्ता होने को है लेकिन पुलिस के हाथ सिद्धू (Sidhu) के कातिल नहीं लगे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker