सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव(three tier panchayat elections) के तीसरे चरण में जिले में होने वाले चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि चुनाव को लेकर प्रशासनिक सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।इस संबंध में सभी मतदानकर्मियों को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर दिया गया है।
सोमवार को काशी साहू कॉलेज, सरायकेला में पत्रकारों से बातचीत में डीसी ने कहा किमंगलवार को सरायकेला अनुमंडल के सभी पांच प्रखंडों मे 11 जिला परिषद, 101पंचायत समिति सदस्य एवं 79 मुखिया समेत 1002 वार्ड सदस्यों का चुनाव होना है।
उपायुक्त ने बताया कि सरायकेला अनुमंडल अंतर्गत कुल मतदाताओं की कुल संख्या 3,85,974 है, जिसमें 1,91,475 पुरुष और 1,94,499 महिला मतदाता शामिल हैं।
1002 वार्ड सदस्यों का चुनाव होना है
इन सभी पदों में जिला परिषद के लिए 69, पंचायत समिति सदस्य के लिए 262, मुखिया के लिए 404 और वार्ड सदस्य के लिए 553 प्रत्याशी भाग आजमा रहे है।
बताया कि जिला प्रशासन की ओर से कुल 1002 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसके लिए 617 भवन का चयन किया गया है। इसमें वहीं सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 437, संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 407 और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 158 है।
उपायुक्त ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर सभी मतदान केंद्रों में प्रति मतदान केंद्र एक presiding officer एवं तीन मतदान पदाधिकारी समेत 4008 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इन सभी कर्मियों के लिए 400 वाहनों को टैगिंग किया गया है। उन्होंने बताया क़ि 500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों में दो बड़े मतपेटी एवं एक मध्यम मतपेटी तथा 500 से कम मतदाता वाले मतदान केंद्रों में दो बड़ी मतपेटी आवंटित की गई है।
उपायुक्त ने सभी मतदान कर्मियों एवं पुलिसकर्मियों तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट(Sector Magistrate) के रूप में प्रतिनियुक्त कर्मियों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है।
उन्होंने मतदाताओं से भी बगैर किसी दबाव के मतदान में हिस्सा लेने की अपील की, ताकि केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं धरातल तक पहुंच सके। ,