भारत

शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

याचिका में अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल का नेता बनाए जाने को भी चुनौती दी गई है, इस याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की जाएगी

नई दिल्ली: शिवसेना के एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका में विधानसभा के उपाध्यक्ष को विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्रवाई से रोकने की मांग की गई है।

याचिका में अजय चौधरी (Ajay Choudhary) को शिवसेना विधायक दल का नेता बनाए जाने को भी चुनौती दी गई है। इस याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की जाएगी।

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी विधायकों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व को चुनौती देते हुए कांग्रेस और NCP के साथ गठबंधन पर आपत्ति जताई है।

याचिका में बागी विधायकों ने अयोग्यता की कार्यवाही शुरू किए जाने को चुनौती दी है। याचिका में विधानसभा उपाध्यक्ष (deputy speaker of assembly) के अधिकार क्षेत्र को भी चुनौती दी गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker