लोहरदगा: जिले में क्रेशर, बालू, बाक्साइड, अवैध रूप से खनन (Mining) करने वालों के विरुद्ध अभियान के तहत आज सदर थाना क्षेत्र के ओएना टुंगरी स्थित स्टोन वर्क्स, ज़ाहिद अख्तर स्टोन वर्क्स, अख्तर अंसारी स्टोन वर्क्स, पी के स्टोन वर्क्स, ज़ाहिद स्टोन वर्क्स के क्रेशर का निरीक्षण एवं स्टॉक पंजी, लाइसेंस की जाँच की गई।
पीसजी मिनिरल्स (PCG Minerals) के बॉक्साइट भंडारण, ज्ञानचंद्र अग्रवाल के कुटमु स्थित बॉक्साइट भंडारण की भी जाँच की गई।
इसके अलावा भक्सो स्थित शिव मंदिर के पीछे अवैध बालू खनन कर भंडारण की सूचना के आलोक में छापामारी की गई।
करीब 2500 सीएफटी बालू को जब्त किया गया। इस संबंध में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
आज के इस छापामारी अभियान (Raiding operation) में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी लोहरदगा, अंचलाधिकारी सदर, थाना प्रभारी सदर एवं पुलिस जवान शामिल हुए।