निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को मिली सुरक्षा, मिल रही थी धमकी

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई है। उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसे लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी।

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता ने 27 मई को दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

इस शिकायत के आधार पर, भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत स्पेशल सेल पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।नूपुर शर्मा के विवादित बयान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Baccalaureate) पर विवाद खड़ा कर दिया है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद

अफगानिस्तान, पाकिस्तान, सऊदी अरब, यूएई, कतर, कुवैत, बहरीन, इंडोनेशिया और ईरान सहित कई मुस्लिम देशों के साथ-साथ इस्लामी सहयोग संगठन ने आधिकारिक तौर पर टिप्पणी का प्रतिवाद किया है और कुछ देशों ने माफी की मांग की है।

हंगामे के बाद, भारतीय जनता पार्टी ने शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को निलंबित कर दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता (BJP President Adesh Gupta) ने आईएएनएस (IANS) से कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है और किसी को भी पार्टी लाइन को लांघने की इजाजत नहीं है।

Share This Article