झारखंड

निलंबित IAS पूजा सिंघल को भेजा गया होटवार जेल, नहीं मिलेगी कोई विशेष सुविधाएं

ED ने आज सुबह पूजा सिंघल का मेडिकल परीक्षण करवाया

रांची: मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार निलंबित IAS पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) की रिमांड की अवधि बुधवार को समाप्त हो गई।

IAS पूजा सिंघल को ईडी (ED) के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी होने के बाद IAS पूजा सिंघल को आठ जून तक के लिए होटवार जेल भेज दिया गया है।

जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने बताया कि कोर्ट से आर्डर आने के बाद IAS पूजा सिंघल जेल आएंगी, जहां पर सामान्य कैदी की तरह रहेंगी। उनके लिए कोई भी विशेष व्यवस्था नहीं की गई है।

पूजा सिंघल का मेडिकल परीक्षण करवाया

ईडी ने आज सुबह पूजा सिंघल का मेडिकल परीक्षण करवाया। डॉक्टरों की टीम ईडी के दफ्तर आई और जांच करने के बाद उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित किया है।

पूजा सिंघल को पहली बार पांच दिन, दूसरी बार चार दिन और तीसरी बार पांच दिन के रिमांड पर लिया गया था। बुधवार को ही उनकी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत भी पूरी हो रही थी।

उल्लेखनीय है कि गत छह मई को ईडी ने पूजा सिंघल के करीबियों के रांची और बाकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। दरअसल, झारखंड में 2009-10 में मनरेगा घोटाला हुआ था। इस मामले में ईडी ने एक साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और राजस्थान में रेड डाली थी। छापेमारी में 19 करोड़ 31 लाख रुपये बरामद हुए।

इनमें 17 करोड़ रुपये चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह के आवास से बरामद हुए थे। उस समय ईडी ने पूजा सिंघल के आवास के अलावा उनके पति के रांची में स्थित अस्पताल में भी रेड डाली थी। जांच एजेंसी को सिर्फ पैसे ही बरामद नहीं हुए, बल्कि कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे।

इसके अलावा दोनों द्वारा कई फ्लैट में किए गए निवेश की बात भी सामने आई। करीब 150 करोड़ के निवेश के कागजात मिलने की बात कही गई थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker