पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव इस बार अपने पिता लालू यादव के जन्मदिन को कुछ खास बनाना चाहते है। इसकी जानकारी आज उनकी ओर से किये गये एक ट्वीट से मिली है।
जिसमें उन्होंने लिखा है- ‘आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के जन्मदिन पर जनशक्ति के पांच संकल्पों में से एक संकल्प “शिक्षा” को बढ़ावा देते हुए #लालूपाठशाला का शुभारम्भ करने जा रहा हूँ ताकि ये भ्रष्ट सरकार शिक्षा में बाधा न बने।’
लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन गोपालगंज के फुलवरिया गांव में हुआ
तेजप्रताप (Tej Pratap) अपने ट्वीट में इस पाठशाला के बारे में बताया कि यह जनशक्ति के पांच संकल्पों में एक संकल्प को सशक्त करेगा, जिसमें शिक्षा को शामिल किया गया है।
साथ ही उन्होंने सरकार की शिक्षा व्यवस्था (Education system) पर भी निशाना साधा और कहा कि सरकार की भ्रष्ट शिक्षा व्यवस्था से बिहार का भविष्य बचाने के लिए लालू पाठशाला का शुभारंभ किया जा रहा है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन 11 जून 1948 को गोपालगंज के फुलवरिया गांव में हुआ था।