रांची नामकुम से PLFI के नाम पर 50 लाख मांगने का आरोपी गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

रांची: रांची की नामकुम थाना पुलिस ने (Namkum Thana Police) प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI के नाम पर 50 लाख मांगने वाले मिनेश सांगा को भुसुर चौक से गिरफ्तार (Arrested) किया है।

वह मूल रूप से खूंटी के कर्रा का रहने वाला है। इसके पास से PLFI का दो पर्चा, दो मार्कर पेन और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया

SSP किशोर कौशल ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार (Arrested) आरोपित (Accused) बीते सात अक्टूबर को शिव शंकर ठाकुर से PLFI का पर्चा फेंक कर 50 लाख रुपये की मांग की गयी थी।

जिंदा या मुर्दा 10 लाख रुपये देने का लिखा हुआ पर्चा मिला था। इस संबंध में नामकुम के खरसीदाग निवासी शिव शंकर ठाकुर ने थाने में FIR दर्ज कराई थी।

सूचना के बाद पुलिस ने नामकुम थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार (Arrested) किया। इससे पूछताछ की जा रही है। इसका पूरा डिटेल पुलिस खंगाल रही है।

TAGGED:
Share This Article