लातेहार: बालूमाथ थाना पुलिस ने टंडवा से एक लूट के आरोपी (Accused of Robbery) को गिरफ्तार किया।
बता दें की गिरफ्तार आरोपी पर CCL की मगध संघमित्रा एरिया द्वारा संचालित बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र चमातू कोलियरी के 19 एवं 20 नंबर काटा में 23 जून को हुई लूट (Loot) की घटना में शामिल होने का आरोप है।
लूटे गए मोबाइल बरामद
जानकारी देते हुए बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद (Prashant Prasad) ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सीधवा ग्राम निवासी कपिल उरांव है।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से थाना पुलिस ने कांटा घर (Kata Ghar) से लूटे गए मोबाइल भी बरामद किया है।
आरोपी हुआ गिरफ्तार
आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सह अमरवाडीह पुलिस पिकेट प्रभारी प्रेम कुमार निषाद एवं सहायक पुलिस अवर निरीक्षक मोख्तार अंसारी (Mokhtar Ansari) के अलावा सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।