नई दिल्ली: Honor कंपनी ने अपने नए Smartphone Honor X9 5G को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है।
आइए जानते हैं Honor X9 5G की कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी डीटेल में। आइये जानते हैं Honor X9 5G का specifications…
Display
Display की बात करें तो Honor X9 5G में डुअल-सिम (नैनो) और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.81 इंच की फुल-एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.9:9 है।
Processor, RAM and Storage
Speed और multitasking के लिए Qualcomm Snapdragon 695 5जी प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 GPU का इस्तेमाल किया गया है।
साथ में 8 जीबी रैम और 2 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। फोन में 128 जीबी की internal storage दी गई है।
Camera
इस 5G Mobile फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 Megapixel Primary Camera Sensor, साथ में 2 Megapixel Depth Camera Sensorऔर 2 Megapixel Macro Camera Sensor दिया गया है।
रियर कैमरा 8x Digital Zoom Support करता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 Megapixel का कैमरा सेंसर स्थित है।
Connectivity
फोन में वाई-फाई डायरेक्ट, 4जी एलटीई, 5G, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में Fingerprint Sensor स्थित है।
Battery
66 Watt Supercharge Fast Charging Support के साथ 4800mAh की दमदार बैटरी भी मिलता है। बता दें कि फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, टाइटेनियम सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक और ओसियन ब्लू।