Homeझारखंडरांची की हृदय स्थली की बदलेगी सूरत, कचहरी, अल्बर्ट एक्का और जेल...

रांची की हृदय स्थली की बदलेगी सूरत, कचहरी, अल्बर्ट एक्का और जेल चौक इलाके का होगा कायाकल्प

Published on

spot_img

रांची: राज्य सरकार (State government) राजधानी रांची के मध्य क्षेत्र में रहने वाले लोगों के साथ अब उन तमाम लोगों को एक बड़ी राहत देने की योजना बना रही है जिनका अक्सर अपने दैनिक और पेशेगत कार्य (Daily And Professional Work) के लिए अल्बर्ट एक्का चौक, कचहरी चौक, जेल चौक और राजभवन की ओर प्रतिदिन अपने काम से आना-जाना होता है।

इस इलाके में यातायात सामान्य (Traffic Normal) हो और इलाका सुंदर बनाया जा सके, इसे लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से झारखंड अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (Urban Infrastructure Development Company) ने योजना बनानी शुरू कर दी है।

इन योजनाओं को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग-सह-मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे ने शनिवार को अल्बर्ट एक्का चौक से कचहरी चौक होते हुए डॉक्टर जाकिर हुसैन पार्क तक सड़कों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश (Necessary Instructions To Officers) दिए।

निरीक्षण के दौरान सचिव ने दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश :-

फोर लेन होगा अल्बर्ट एक्का चौक से लाइन टैंक तालाब मार्ग।

लाइन टैंक तालाब के पीछे से पुरानी नगर निगम बिल्डिंग (Municipal building) तक पहुंचने वाला मार्ग भी चौड़ा होगा।

कमिश्नर ऑफिस से निबंधन कार्यालय होते डॉक्टर जाकिर हुसैन पार्क तक जाने वाला मार्ग फोर लेन होगा।

कचहरी के पास नेताजी सुभाष पार्क का कायाकल्प होगा और पूरा इलाका ग्रीन पार्क के रूप में विकसित होगा।

जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय बिल्डिंग में बनेगी मल्टी लेवल पार्किंग।

रेडियम रोड से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर जाने और आने के लिए कचहरी चौक के नीचे अंडरपास बनेगा।

करम टोली से जेल रोड जाने के लिए जेल चौक के पास अंडरपास (Underpass) बनेगा।

रविंद्र भवन के सामने से गुजर रही सड़क मुख्य सड़क को पार करते हुए बिहार क्लब के पास से अगली सड़क में जाकर मिलेगी।

इन सड़कों के चौड़ीकरण के बाद यहां की यातायात व्यवस्था सुगम और सामान्य होगी।

इन सड़कों के साथ यूटिलिटी डक्ट में बिजली, ऑप्टिकल फाइबर और अन्य जरूरी आपूर्ति अंडर ग्राउंड किया जाएगा। इस पूरे इलाके का ब्यूटीफिकेशन भी होगा।

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने JUIDCO और परामर्शदात्री कंपनी को इस पूरे क्षेत्र का एकीकृत प्लान बनाने का निर्देश दिया है।

इस निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे के साथ झारखंड अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर टेक्निकल रमेश कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एडमिन अरविंद कुमार मिश्रा और DGM संजय सिन्हा सहित कई पदाधिकारी और परामर्शदात्री कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...