हजारीबाग : हजारीबाग जिले (Hazaribagh District) के इचाक से अपहृत कपड़ा व्यवसायी अनिल कुमार (Textile businessman Anil Kumar) को अपहरणकर्ताओं ने छोड़ दिया है।
अपहरणकर्ता उन्हें इचाक से जमशेदपुर ले गए थे। अनिल केसरी ने परिजनों को Phone पर बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उन्हें छोड़ दिया है और जमशेदपुर से बरही के लिए गाड़ी पर बैठा दिया है।
जमशेदपुर Police का भी सहयोग लिया गया
थाना प्रभारी ललित कुमार (Station House Officer Lalit Kumar) ने भी इसकी पुष्टि की है। थानाप्रभारी ललित कुमार ने बताया कि अनिल कुमार केसरी (Anil Kumar Kesari) के बरही आने के बाद ही पूरे मामले का उद्भेदन होगा।
बरही व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कपिल केशरी और केसरवानी वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव भगवान केसरी ने कहा कि थानाप्रभारी ललित कुमार की त्वरित कार्रवाई से अपहरणकर्ताओं ने अनिल केसरी को Free किया जा सका। इसमें जमशेदपुर Police का भी सहयोग लिया गया।