नई दिल्ली: अभी कुछ दिनों पहले साल का पहला सूर्य ग्रहण (First Solar Eclipse) लगा, साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को लगा था. अब साल का दूसरा सूर्य ग्रहण (Second Solar Eclipse) 14 अक्टूबर 2023 को लगने जा रहा है।
हालांकि साल का दूसरा सूर्य ग्रहण (Second Solar Eclipse) उपच्छाया ग्रहण होगा जिस वजह से इसका प्रभाव भारत में नहीं रहेगा। भारतीय समयानुसार ग्रहण रात 8:34 से मध्य रात्रि 2:25 तक रहेगा।
हालांकि इसका असर किसी भी राशि पर ज्यादा देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन फिर भी किस तरह से यह ग्रहण (Assumption) राशियों को प्रभावित कर सकता है।
आइये जानते हैं किन राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा
मेष राशि (Aries) के जातकों के लिए साल का दूसरा सूर्य ग्रहण शुभ नहीं है। इस ग्रहण के दौरान मेष राशि के जातकों अपने करीबियों से धोखा मिलने की सम्भावना है। इसीलिए सावधानी बरतें।
वृषभ राशि (Taurus) वालों के लिए भी साल का दूसरा सूर्य ग्रहण अशुभ माना जा रहा है। इस ग्रहण के दौरान वृषभ राशि ववालों को धन हानि और मानहानि के योग बन रहे हैं। इस दौरान वृषभ राशि वालों को सावधान रहना चाहिए।
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण सिंह राशि (Leo sun sign) के जातकों का अनावश्यक खर्चा बढ़ाएगा, ऐसी सम्भावना है। किसी भी क्षेत्र में निवेश के समय भी सावधान रहने की आवश्यकता है। लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
कन्या राशि (Virgo sun sign) वालों को साल का दूसरा सुर्य ग्रहण अच्छा नहीं माना जा रहा । इस दौरान मित्रों से वाद-विवाद हो सकता है, सावधान रहे ।
तुला राशि (Libra) वालों को साल के दूसरे सूर्य ग्रहण के दौरान व्यर्थ का तनाव रहेगा । मानसिक तनाव (Mental Stress) को दूर करने के लिए ईश्वर भक्ति में मन लगाने से लाभ मिलेगा ।