बिहार

बिहार के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

पटना : Weather Department की ओर से शनिवार जारी चेतावनी में कहा गया है कि बिहार (Bihar) में अगले 24 घंटे मौसम के खराब होने की आशंका है।

इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली (Hail and Lightning) गिरने की आशंका के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मौसम विभाग (IMD) की मानें तो राजधानी पटना (Patna), बक्सर (Buxar), गया (Gaya) समेत दक्षिण बिहार (South Bihar) के कई जिलों पर खराब मौसम का असर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को किसी अनहोनी से पहले ही सतर्क रहने के लिए अलर्ट कर दिया है।

बिहार के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी- There is a possibility of strong storm and rain in many districts of Bihar, Meteorological Department issued a warning

किसानों को मौसम विभाग ने दी ये सलाह

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मुताबिक राजधानी पटना (Patna), औरंगाबाद, गया (Gaya), बक्सर, भोजपुर और रोहतास समेत दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है।

इसके साथ ही विभाग ने इस दौरान आंधी के साथ ही ओला गिरने की भी आशंका जताई है। मौसम के हालात को देखते हुए विभाग ने किसानों को अपनी फसलों को खेत और खलिहान दोनों जगह सुरक्षित रखने की सलाह दी है।

बिहार के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी- There is a possibility of strong storm and rain in many districts of Bihar, Meteorological Department issued a warning

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

Bihar में मौसम के हालात को देखते हुए विभाग में बिहार के कई जिलों के लिए Yellow Alert जारी कर दिया है। मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को किशनगंज, मधेपुरा (Madhepura), सहरसा, सुपौल, मुंगेर, जमुई (Jamui) और खगड़िया में तेज आंधी के साथ बारिश के साथ ही ओले गिरने की भी आशंका प्रबल है।

ऐसे में इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने Yellow Alert जारी कर वक्त से पहले लोगों को सतर्क हो जाने की सलाह दी है।

बिहार के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी- There is a possibility of strong storm and rain in many districts of Bihar, Meteorological Department issued a warning

अगले हफ्ते मौसम के फिर बिगड़ने के हैं आसार

मौसम विभाग ने अगले सप्ताह के लिए जो भविष्यवाणी (Prediction) जारी की है। वह भी डराने वाली है। दरअसल, मौसम विभाग (Weather Department) अपने अगले हफ्ते की भविष्यवाणी में कहा है कि नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के तीन अप्रैल को सक्रिय होने का अनुमान है।

इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने पर कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है। ऐसे में एक बार फिर मेघ गर्जन, तेज हवाएं, बारिश और ओले गिर सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker