गया: जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सोभ बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग (जीटी रोड) संख्या दो से सटे इंडिया वन एटीएम (ATM) को बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधी उखाड़ कर ले गए।
गुरुवार की सुबह मकान मालिक घर से बाहर निकले तो एटीएम का शीशा और गेट बिखरा पडा पाया। अंदर से एटीएम गायब था। एटीएम में 15 लाख रुपये थे।
घटना की सूचना बाराचट्टी थाना को मकान मालिक ने दिया। शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमेन्द्र भारती (Pramendra Bharti) सोभ पहुंचकर घटना की जानकारी लिया।
मौके पर मौजूद पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रामलखन पंडित को एटीएम बरामदगी करने और बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया।
खोजी कुत्ते की मदद से पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही।
स्कार्पियो वाहन से टोचन कर निकाला एटीएम
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एटीएम चोरी करने आए अपराधी स्कार्पियो (Scorpio) वाहन पर सवार थे। वाहन में कितने अपराधी सवार थे? यह फुटेज से स्पष्ट नहीं हो रहा है।
परंतु वाहन से दो अपराधी उतरकर एटीएम को स्कार्पियो से टोचन कर उखाड कर भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष रामलखन पंडित (Ramlakhan Pandit) ने बताया कि एटीएम में 15 लाख रुपये रखा हुआ था।